मेरे इश्क का इम्तिहान दूरियों से लोगे।
या
इसमें पास होने के लिए पास आना होगा।
Harneet kaur
दूरियों के साथ प्यार निभाया जाता है।
बशर्ते पास रहने की कोई वजह न हो।
Harneet kaur
कितने करीब हो तुम मेरे
दूरियों से कहो न
ज़रा हट जाए यहां से।
Harneet kaur
दूर कितने भी हो जाए तुम से मगर
पास होने का एहसास वहीं रहता है।
Harneet kaur
दूर से ही इतनी मोहब्बत है तुम्हें।
पास होने पर कितनी जताओगे।
Harneet kaur
quotes on distance for friend
दूर होकर मेरे पास है।
फिर भी
कहें न सके कि हम तुम से नाराज़ है।
Harneet kaur
कहां खो जाते हो, इन बारिश की बूंदों की तरह, कभी आते हो ,
कभी चले जाते हो,
कभी इतना बरसते हो और
कभी एक एक पल के लिए तरसाते हो।
कहां चले जाते हो।
Harneet kaur
किस्सा कितना भी पुराना हो,
याद आ ही जाता है।
दूर कितने भी हो, पास होने का ,
एहसास छा ही जाता है।
Harneet kaur
quotes on distance love
उस शख्स की याद आने में वक्त नहीं लगता।
उसे भूलने के लिए वक्त बर्बाद हो जाता है।
Harneet kaur
उम्र गुजर रही हैं, जिंदगी को मांझते हुए।
साफ है, भले ही चमक कम हो गई हो।
Harneet kaur
बड़ी मुश्किल से संभाल है इस दिल को
कहीं फिर वापिस न लौट जाए वहां।
Harneet kaur
उम्रभर तस्वीर देखकर गुज़ार लोगे।
कहें बिना ही खुद को संवार लोगे।
Harneet kaur
न मिल सके तुम्हे तो बेवफा हो गए हम।
तू मेरा न हुआ फिर भी तेरे हो गए हम।
Harneet kaur
तकलीफ़ से ज्यादा तसल्ली हो गई।
अब ना रहा कुछ मै अकल्ली हो गई।
Harneet kaur
खुद से बिछड़ गए आपसे मिलने के बाद।
हर मुलाकात में हो अब आपकी सौगात।
Harneet kaur