Dr Kumar Vishwas 

famous shayar

कोई मंजिल नहीं जंचती, सफर अच्छा नहीं लगता अगर घर लौट भी आऊ तो घर अच्छा नहीं लगता करूं कुछ भी मैं अब दुनिया को सब अच्छा ही लगता है मुझे कुछ भी तुम्हारे बिन मगर अच्छा नहीं लगता।

कवि-सम्मेलनों और मुशायरों के क्षेत्र में भी डॉ॰ विश्वास एक अग्रणी कवि हैं।

कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है. मैं तुझसे दूर कैसा हूँ, तू मुझसे दूर कैसी है, ये तेरा दिल समझता है या मेरा दिल समझता है.

मोहब्बत एक अहसासों की, पावन सी कहानी है, कभी कबिरा दीवाना था, कभी मीरा दीवानी है, यहाँ सब लोग कहते हैं, मेरी आंखों में आँसू हैं, जो तू समझे तो मोती है, जो ना समझे तो पानी है।

मैं तेरा खोया या पाया हो नहीं सकता तेरी शर्तो पे गायब या नुमाया हो नहीं सकता भले साजिश से गहरे दफ़न मुझ को कर भी दो पर मैं स्रजन का बीज हुँ मिटटी में जाया हो नहीं सकता