Writer : biography of ketan Jain

Writer : Biography of ketan Jain

Ketan Jain two liner shayari

 

केतन जैन, जन्म १८ जुलाई १९९३, एक सामान्य मध्यम वर्गीय परिवार का लड़का। वैसे तो इनका परिवार बुंदेल खंड के ललित पुर के निवासी हुआ करते थे, लेकिन सालों से पूरा घर-परिवार अहमदाबाद में आकर बस चूका है। परिवार में सबसे छोटा होने की वजह से, बचपन से ही बड़े लाड प्यार में पला बड़ा हुआ। पढ़ने में होशियार होने की वजह से ही घरवालों ने तय कर दिया की “मेरा बेटा इंजीनियर बनेगा” और बस बेटे ने भी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर ली।
लेकिन समय रहते ही अपने अंदर छुपी कला को पहचान लिया और लेखन शैली में अपना हाथ आजमाना शुरू किया। हिंदी, गुजराती और अंग्रेजी तीनों भाषाओं में कविताएं, शेर-शायरी और कहानियाँ आदि लिखने की कोशिशें जारी कर दी।
बहुत ही कम समय में उन्होंने अपनी पहली किताब अनोखा  “नोर्किटा – अँधकार का अनोखा सफर”  के जरिए लोगों को एक बहेतरीन और दिलचस्प कहानी भी पहुंचाई है।

 

जिंदगी के बारे में कोई कितना भी लिखे, उसका कोई अंत नहीं. जिंदगी के बारे में लिखते लिखते कईं लेखकों ने अपनी जिंदगी खत्म कर दी. लेकिन जिंदगी के बारे में लिखने का जूनून खत्म न हुआ.

हर एक इन्सान के ख्यालात एक दुसरे से बहुत ही अलग है, कुछ लोग जिंदगी को असली मायने में जीना जानते है तो कुछ लोग जिंदगी को सिर्फ एक बोझ की तरह जीते है।

 

Ketan Jain two liner shayari

इस बात में कुछ पंक्तियाँ कहना चाहता हूँ,

 

ऐ जिंदगी तू है तो ये साँसे चल रही है।
कुछ अपनों में तो कुछ अपनों से उलझ रही है।

मुश्किलों के तूफान से टकराता है हर कोई यहाँ,
हौसलों के सहारे ही तो ये बेसब्र गुजर रही है।

ऐ जिंदगी तू है तो ये साँसे चल रही है…

अनजान है रास्ते और मंजिल है गुमराह सब की,
फिर भी न जाने ये बेझिझक सी बढ़ रही है।

कर फैसला तू उलझेगा अपनी उलझनों से यहाँ,
मौत की तारीख रोकने पर भी ना रुक रही है।

जिंदगी तू है तो ये साँसे चल रही है…

 

 

क्या बताऊँ में तुम्हें,
कैसे वो मेरी रुह से जुड़ गई है,

इत्तफाक से हुई थी बात उनसे,
उन बातों में अलग सी पहचान बन गई है,

जो फोटो मैंने उसकी,
आँखों में मेरी वो तस्वीर बन गई है,

सुनें जो लफ्ज़ होँठो से उसके,
वो आवाज धड़कनों तक गूंज रही है,

जता कर के सारे जज्बात,
इकलौती वो मेरी जान बन गई है,

ना की कभी मुलाकात है उनसे,
फिर भी सुकून का अहसास दे गई है,

छोड़ कर कैसे चला जाऊं में उसे,
महोब्बत की मेरी वो राह दार बन गई है,

इंतज़ार करुंगा हर वक़्त में उसका,
जिंदगी भर की मेरी वो प्यास बन गई है,

दूंगा साथ हमेशा ही में उसका,
चाहत की मेरी वो सौगात बन गई है,

 

 

काश मेरी महोब्बत मेरे साथ में होती,
में होता, तुम होती, फिर जिंदगी की नई शुरुआत होती
वक्त और हालत इंसान की नियत और फितरत दोनों बदल देते हे
फिर भी ये बेअकल इंसान अपने आप को भगवान समझ लेते हे

 

हार चुका हूँ या हराया गया हूँ,
गैरों कि खातिर भूलाया गया हूँ,
लिख कर तकलीफों पे नाम मेरा,
किस्मत के जरिये गिराया गया हूँ |

 

Book avaible at amazon :   “नोर्किटा –  अँधकार का अनोखा सफर” 

Read two liner shayari

HARNEET KAUR (Ishq Kalam):

View Comments (30)

  • Ketan Jain's biography is a compelling reminder that our life's path can take unexpected and inspiring turns, leading us to discover our true passions and talents. His journey from engineering to poetry is a testament to the richness of human potential and the power of self-expression

    • Yes, thank you for comments. I really appreciate your words.
      Sometimes I really don't understand my way of life. Where I am going ahead and than suddenly on second thought, i realise where I was in the past.
      This game of thoughts breaks me apart sometimes. But, i conclude myself with just single thought in my mind, that whatever I can do whatever I loved to do and i'll just do it. Because, life never gives us second chance to live this perticular moments.
      So, living the life with pleasure, it's my kind of style for living the life.

  • यह कविता जीवन की सुंदरता को बेहद सुंदरता से छू लेती है। 'जिंदगी तू है तो ये साँसे चल रही है' की ये पंक्तियाँ दिल को छू लेती हैं और हमें हमारे जीवन की महत्वपूर्णता को याद दिलाती हैं। आपका यह रचना साहित्य की दुनिया में एक अद्वितीय योगदान है। धन्यवाद आपको इस सुंदर कविता को हमारे साथ साझा करने के लिए।"

    • जी, आपका भी बहुत बहुत धन्यवाद। आपका कीमती समय निकाल कर मेरी कविता को पढ़ने के लिए।🙏😇

  • It's true, the passion for writing can be an enduring one. Do you know if Ketan Jain has any personal anecdotes or experiences related to his writing journey that he's shared?

  • Ketan Jain's inspiring journey, from a small-town upbringing to discovering his artistic talent amidst an engineering career. This story highlights the enduring passion for writing and the complexities of life, beautifully summarized in the poignant two-liner shayari. Great work,