Quotes on distance love | long distance relationship

by HARNEET KAUR (Ishq Kalam)
Quotes on distance love | long distance relationship
Quotes on distance love | long distance relationship
क्या होता हैlong distance relationship लोंग रिलेशनशिप डिस्टेंस। लोंग रिलेशनशिप डिस्टेंस एक लंबी दूरी तय करने के बाद प्राप्त होता है। आजकल यह आम बात हो गई है इस तरह के रिश्ते में कपल एक दूसरे से दूर रहते हैं क्योंकि उन्हें अलग-अलग शहर में काम के लिए जाना पड़ता है वह रोज अपने पार्टनर से नहीं मिल पाते और उन्हें अपना प्यार नहीं दिखा पाते | रिलेशनशिप का टिक पाना मुश्किल होता है लेकिन अगर मोहब्बत गहरी हो तो कोई भी डिस्टेंस इस दूरी को दूर नहीं कर सकता लेकिन| हां, इसे निभाने के लिए बहुत सब्र रखना पड़ता है और अपने आप को मजबूत करना पड़ता है। आपके लिए कुछ शायरियां लिखी हैं जो आप अपने पार्टनर  को शेयर कर सकते हैं।
Quotes on distance love | long distance relationship
lines on distance relatioship|quotes on distance in relationship | quotes on distance love

मेरे इश्क का इम्तिहान दूरियों से लोगे।
या
इसमें पास होने के लिए पास आना होगा।
Harneet kaur

दूरियों के साथ प्यार निभाया जाता है।
बशर्ते पास रहने की कोई वजह न हो।
Harneet kaur

कितने करीब हो तुम मेरे
दूरियों से कहो न
ज़रा हट जाए यहां से।
Harneet kaur

दूर कितने भी हो जाए तुम से मगर
पास होने का एहसास वहीं रहता है।
Harneet kaur

दूर से ही इतनी मोहब्बत है तुम्हें।
पास होने पर कितनी जताओगे।
Harneet kaur

quotes on distance for friend

 

Quotes on distance love | long distance relationship

 

दूर होकर मेरे पास है।
फिर भी
कहें न सके कि हम तुम से नाराज़ है।
Harneet kaur

कहां खो जाते हो, इन बारिश की बूंदों की तरह, कभी आते हो ,
कभी चले जाते हो,
कभी इतना बरसते हो और
कभी एक एक पल के लिए तरसाते हो।
कहां चले जाते हो।
Harneet kaur

किस्सा कितना भी पुराना हो,
याद आ ही जाता है।
दूर कितने भी हो, पास होने का ,
एहसास छा ही जाता है।
Harneet kaur

quotes on distance love

 

Quotes on distance love | long distance relationship

 

उस शख्स की याद आने में वक्त नहीं लगता।
उसे भूलने के लिए वक्त बर्बाद हो जाता है।
Harneet kaur

उम्र गुजर रही हैं, जिंदगी को मांझते हुए।
साफ है, भले ही चमक कम हो गई हो।
Harneet kaur

बड़ी मुश्किल से संभाल है इस दिल को
कहीं फिर वापिस न लौट जाए वहां।
Harneet kaur

उम्रभर तस्वीर देखकर गुज़ार लोगे।
कहें बिना ही खुद को संवार लोगे।
Harneet kaur

न मिल सके तुम्हे तो बेवफा हो गए हम।
तू मेरा न हुआ फिर भी तेरे हो गए हम।
Harneet kaur

तकलीफ़ से ज्यादा तसल्ली हो गई।
अब ना रहा कुछ मै अकल्ली हो गई।
Harneet kaur

खुद से बिछड़ गए आपसे मिलने के बाद।
हर मुलाकात में हो अब आपकी सौगात।
Harneet kaur

read  love quotes click here

download whatsapp satus

You may also like

Leave a Comment