Heart touching lines for someone special

by HARNEET KAUR (Ishq Kalam)
Heart touching lines

 Heart touching lines

love touching lines | heart touching lines for some special | heart touching lines for sister | latest  heart touching relationship quotes 

 

heart touching lines quotes

Heart touching lines

 जब उसको फिक्र नहीं हमारी
तो गिला भी क्या करें उनसे
मुस्कुराकर बात कर लेते हैं
ताकि गिला भी न रहे उसे।
#ishqkalam

 

आप लिखते जाइए
मैं पढ़ती जाओगी
बिन देखे, बिन छुए
बिन कहे,बस……
आपके एहसासो में ही जीवन गुजार जाओगी।
#ishqkalam

 

उसको इश्क कहीं ओर था
मैं इश्क यही करती रही।
देखो कितनी कमली थी
उसके इश्क में मरती रही।
#ishqkalam

 

 कभी गौर किया होता, तो तुम्हें ऐलान कर देते।
ये इश्क भला किसी ओर के नाम,कैसे कर देते।
#ishqkalam

Heart touching lines

तुझे पाकर…….खुद को गवा लिया।
इश्क क्या हुआ… खुद से छुपा लिया।
#ishqkalam

 

 

 वो शख्स जिसके इश्क का इल्जाम खुद पर लगाया
उसने ना कभी मिटाया ना कभी किसी को दिखाया।

#ishqkalam

 

कोई हमारी तस्वीर से नहीं
हमसे मोहब्बत करता तो बेहतर होता।
#ishqkalam

 

इंतजार के उस मोड़ पर
लाकर खड़ा कर दिया
जहां…. ना प्यार ने पुकारा
ना नाराज़गी ने अलविदा कहा।
#ishqkalam

 

 

मोहब्बत की तलाश में ना जाने
कितने सुकून खो लिए।
और लोग कहते हैं कि हम जिंदगी के
तजुर्बो में समझदार हो लिए।
#ishqkalam

 

तुझे खोने का खौफ नहीं
तुझे पाने की चाहत नहीं
उस शहर में ही बसे रहो
जिस शहर में मेरा आना-जाना ही सही।
#ishqkalam

 

 

 हम तो उसे अपनी परछाई भी ना दिखाएं।
जिसे हमारे अंदर अच्छाई नज़र ना आए।
#ishqkalam

 

 कभी आंखें मूंद कर देखना
हमारी तस्वीर तो तुम्हें नज़र आई होंगी।
खुदा हमारा भी है जिसने तुम्हें हमारी याद दिलाई होगी।
#ishqkalam

heart touching lines

 

 तुमसे मिलकर सुकून चाहते थे हम
पल दो पल पास बैठना चाहते थे हम
कुछ ना मांगने की उम्मीद से आए थे हम
हमें क्या मालूम……तुम दिल से गरीब हुए
सुकून बेचकर अमीर हुए।
#ishqkalam

 

 आज कुछ कहना चाहती हूं उसके बारे में,
वो मुलाकात तो करता है पर बात नहीं,
वो यार तो कहता है पर यारी नहीं,
वो हंसता तो रहता है पर मुस्कुराता नहीं,
मैं समझ तो जाती हुं पर समझती क्यों नहीं।
#ishqkalam

 

 

तुझे पाने की चाहत नहीं
तुझे चाहने की चाहत नहीं
तेरी चाहत को चाहत मिले
बस यही चाहत है मेरी।
#ishqkalam

 

 तेरे और मेरे जज़्बात वही है,
एहसास भी वही है,
बस तुम ….अल्फाजों को
अपनी आवाज़ देते हो,
और मैं अपनी कलम।
#ishqkalam

 

 

अरसा हुआ उनसे बात किए हुए
कल ही तो हम उनसे भिड़े थे।
#ishqkalam

 

 

हक भी जताता, बातें भी सुनाता,
दिल ही दिल में मोहब्बत घर के,
हमें नहीं बताता, फिर क्यों
हमसे खिल जाने की उम्मीद लगाता।
#ishqkalam

 

 सुनो…….
दिल से आवाज आई
जुबां पर आते-आते
हलक पर उतर आई।
फिर सोचा क्यों करें उससे सुनवाई
जरूरी तो नहीं जो हमने सोचा
उस रिश्ते से उसने भी वहीं आवाज लगाई।
और उसे दिल की गहराइयों में डूबने के लिए वही छोड़ आई।

#ishqkalam

 

 मिलना संभव न हो तो
लाख कोशिशें भी कम पड़ जाती है।
#ishqkalam

 

 घमंड कितना खूबसूरत है तुम्हारा
देखो .….
कही कम ना हो जाए ये।
#ishqkalam

heart touching  love 

 

 मुझे तलब नहीं तेरी, एक आसरा है।
कभी-कभी
तेरे आंचल में आकर मुस्कुराना है।
#ishqkalam

 

तेरा दिया सब कुछ है खुदा
बस …..
तुझे पाने की तलब है।
#ishqkalam

 

 होकर जो आई है हवा इस बार तेरे शहर से।
मिजाज-ए-हाल बदलने लगे हैं मेरे भी घर के।
#ishqkalam

 

 याद ना आए जाए तेरी
यही फरियाद करता हूं।
तेरी तस्वीर सदा अपने
तकिए के पास रखता हूं।
#ishqkalam

 

 आप से बात करना अच्छा नहीं
बहुत अच्छा क्यों लगता है।
अच्छे से बात नहीं करते
तो क्यों अच्छा नहीं लगता है।
#ishqkalam

 

 हमेशा सब को खुश करने की कोशिश में
कहीं खुद से नाराज न होते चले जाना तुम।
#ishqkalam

 

 हर समस्या का समाधान हो जाए।
आपकी दोस्ती हमारे नाम हो जाए।
#ishqkalam

 

 दोस्त की दोस्ती ऐसी हो
जैसे एक सिक्के के दो पहलू।
#ishqkalam

 

 सच बोलने की हिम्मत ना रख सको।
तो झूठ बोलने का साहस मत करो।
#ishqkalam

Heart touching lines

 करीब से देख लेते तो जान जाते
ए दोस्त खुदा से लड़कर तुम्हें मांगा है।
#ishqkalam

 

 नसीब उन्हीं के अच्छे होते हैं।
जिन के दोस्त सच्चे होते हैं।
#ishqkalam

heart touching lines love 

 

 सुना है मुफ्त में मिल जाती है वो
आज गई…रात के लिए उसे खरीदने
फिर खाली हाथ लौटी ,
और रात भर जगती रही उसके लिए।
#ishqkalam

 

 

खुद से फुर्सत नहीं ,खुद में मशरूफ रहता हूं
तुम न याद आ जाओ मुझे,खुद में ही रहता हूं।
#ishqkalam

 

 क्या मांगू तुमसे अब कोई उम्मीद बाकी नहीं ।
एक वक्त ही मांगा था वह भी मेरा साथी नहीं।
#ishqkalam

 

 मुझे कहता है…..
तुम भी न…कमाल करती हो
बार-बार…फिर वही बात करती हो
कितनी बार बोलोगी मुझे,
कि तुम मुझ से प्यार करती हो।
#ishqkalam

 

 कितनी इबादत करूं तुम्हारी
खुदा भी खफा रहता है मुझसे।
#ishqkalam

 

चलो, तुम्हारे आने का इंतजार करते-करते
इन पलकों के झपकने की आदत….
छूट सी गई है।
#ishqkalam

 

वो एक भूल थी मेरी, जिसे भुला ना पाई मैं।
मेरे दिल में अपना बसेरा बनाकर बैठी है वो।
#ishqkalam

 

 

 पलक भी झपकती नहीं है मेरी
कहीं इन आंखों से आंसू ना छलक जाए।
#ishqkalam

 

 

 तुम्हारी हर बात बोलना सुकून सा
भले ही सुनते ज्यादा कहते कम
कहीं नजर न लग जाए तुम्हें हमारी
इसलिए तारीफ थोड़ी कर जाते हैं हम।
#ishqkalam

 

उम्र भर के वादे देकर चले गए तुम
रोज़ एक वादे के साथ वादा करते हैं हम।
#ishqkalam

 

मेरी आंखें तेरे इश्क से भी खूबसूरत है
तुम जो नज़र आते हो उसमें।
#ishqkalam

 

अच्छा होता,गर तुम्हें छु लिया होता।
इश्क एक दफा नहीं ,हर दफा होता।
#ishqkalam

 

ना होती तुमसे शिकायत
तो कबके दूर चले गए होते हम
बस बार-बार यही सवाल
पूछने के लिए आ जाने हैं हम।
#ishqkalam

hindi shayari status

प्यारा सा है वो
जो प्यार से बोल जाता है।
मेरे दिल के सारे राज़ टटोल जाता है।
ऐसा दोस्त की दोस्ती बरकरार रहे सदा।
भले ही दूर है मुझसे पर पास रहे सदा।
#ishqkalam

 

 

न मनाता है। न हंसाता है।
न बोलता है। न बुलवाता है।
हाए रे, क्या करो इसका 🙆
ये तो बस,
मेरा दिवाना बनता जाता है।
#ishqkalam

 

समुद्र से प्रेम करोगे तो डुबाते ही जाओगे।
दलदल से प्रेम करोगे तो खिंचते जाओगे।
तालाब से प्रेम करोगे तो थम से जाओगे।
नदी से प्रेम करोगे तो बहाते ही जाओगे
……..बहते ही जाओगे।
#ishqkalam

 

कुछ ऐसा लगा जैसे उसका दिल दुखाया।
बाद उसके जख्म अपने दिल पर ही आया।
#ishqkalam

 

 

तुझे चाहकर भी क्या कर लेंगे।
तेरी चाहत से मोहब्बत कर लेंगे।
#ishqkalam

 

कभी-कभी दूर रहकर भी
निगाहे जान जाती है कि
मेरा मिलना उसके मुकद्दर में नहीं है।
#ishqkalam

 

कभी-कभी दूर रहकर भी
निगाहे जान जाती है कि
मेरा मिलना उसके मुकद्दर में नहीं है।
#ishqkalam

 

अक्सर में भूल जाती हूं उसको यह बताना
कि तेरी अदाएं कमाल लगती है।
तुझे देखकर ये …निगाहें
सदका हर बार करती है।
#ishqkalam

 

 

अपने एहसासों को
किसी का दर्द नहीं
दवा बनकर काम आओ ।
#ishqkalam

heart touching words in hindi

एहसासों की बात करने वाले।
अब एहसान करके बात करते।
#ishqkalam

 

कभी हुआ था एहसास,
उसके साथ
जिसने उम्रभर का साथ देने को कहा था।
#ishqkalam

कौन कहता है एहसास नहीं पहुंचते
वह रोता है। मैं चुप ही हो जाती हूं।
वह खुश होता है। मैं यूं ही मुस्कुराती हूं।
वह शांत हो जाता है। मैं गुम सी हो जाती हूं।
वह प्यार करता है। मैं खिलखिला सी जाती हूं।
#ishqkalam

 

याद आती है उनकी बहुत
जब कुछ पल के लिए दूर जाते है ।
मेरी रातों की नींद भी
अपने साथ उधार ले जाते हैं।
#ishqkalam

 

उसे मेरी फिक्र हो या न हो,मुझे क्या फिक्र।
उसकी फिक्र मुझे सदा रहे,यही मेरी फिक्र।
#ishqkalam

 

ये कैसा प्रेम हमारा हमें समझ न आए।
बंद आंखों से भी ये आंसू रुक न पाए ।
#ishqkalam

 

 

बहाने से ही सही इस दिल को बहला लेते हैं।
उदास इस दिल को भी यू ही संभाल लेते हैं।

#ishqkalam

 

पत्ते, सूखे हो या हरे भरे
हवा के झोंके के साथ सब उड़ जाते हैं।
#ishqkalam

 

खुद खुश रहने से ज्यादा मुश्किल है।
सब को खुश रखना।
#ishqkalam

 

पत्ते, सूखे हो या हरे भरे
हवा के झोंके के साथ सब उड़ जाते हैं।
#ishqkalam

love quotes for someone 

 

खुदा से डर कर किया हुआ
सही या गलत काम भी
खुदा खुद ही माफ़ कर देता है।
#ishqkalam

 

आंसुओं से कहा, बस,
अब न बरस
ये आंखें भी तेरे बिन सूनी है।
#ishqkalam

 

अपने ग़म में भी इतनी खुशियां ढूंढों।
कि गम भी बर्दाश्त न कर पाए तुम्हें।
#ishqkalam

poet: Harneet kaur

love quotes

 

see interested web story and share, click on heart touching quotes

You may also like

Leave a Comment