Zindagi sher o shayari
Sher o shayari on zindagi | shayari on zindagi in hindi | zindagi shayari download with images | latest zindagi shayri status
चाहत के सिस्साले युही चलते रहेंगेज़िन्दगी के सफ़र मेबस यारो हौसला रखना इन्हेंहकीकत मे बदलने के लिए
खुशी को जीतना सीखों…….दर्द को हराना……यही जिंदगी सिखती है…..इसलिए हर पल है मुस्कराना।
किसको पता कब कौन चला जाए।
इस जिंदगी के सफर में, बस यादें ही रह जाएं।
एक दिन जाना तो सभी को है,
पर यूं ही अचानक, किसी का कोई ना जाए।
जिंदगी दौड़ है,
इसके आगे सब की होड़ है
ना जाने इसमें कितने मोड़ हैं
कब, कहां और कैसे ले जाएं
यह जिंदगी का ही शोर है।
shayari on zindagi in hindi
जिंदगी से पूछा मैंने तू इतनी कठिन क्यों है ….वो बोली साहब मैं तो तुम्हारी हूं इसे आसान बना लो।
जिंदगी से मुझे कोई शिकवा नहीं,
बस तुम यूं ही मेरी बनी रहना।
जिंदगी हमें ख्वाब दिखाती,
हकीकत में ये हमें आजमाती।
जरूरी नहीं साथ निभाने के लिए,
जिंदगी भर साथ रहना पड़े।
मुझे अपनों ने गिराया,परायो ने उठाया।
जिंदगी तूने मुझ से क्या-क्या कराया।
shayari on zindagi status
कोई तो हमारी जिंदगी में आए …..हर मुश्किल को आसान बना जाए……
हर एक दर्द को अपना बना लो …हर एक खुशी को दिल में समा लो …यही जिंदगी सिखाती है इसे अपना लो।
जिंदगी की भीड़ में मुझे अकेले ही चलते जाना,
किसी की उम्मीदों पर मुझे समय नहीं गंवाना।
जिंदगी एक खुली किताब
उम्र भर रहेगी तुम्हारे साथ।
जिंदगी एक मेला,
उसके दर्द में तू अकेला।
1 comment
👍