Shayari on rajneeti
Lastest Sayari on Rajneeti 2021 with images in hindi | rajniti ki sharyari in hindi font |quotes on rajneeti in hindi download with images | सत्ता के लालच पर शायरी
Shayari on rajneeti
हम भी खामोश रहे तो लब खोलेगा कौनइस जालिम हुकूमत के खिलाफ बोलेगा कौनयहां मज़लूमो को सताया जाता हैसत्ता के लालच में बेकसूरों का घर जलाया जाता है।
जो कल तक हिफाजत की बात करता था
आज वही गायब हो गया,गरीब मर रहे हैं रोड पर
और वह चुनाव में फेंकने वाला शायर हो गया।
Shayari on rajneeti images
गरीबों की बस्ती चलाने वालेअब रहबर कहलातेे हैंजो खून के प्यासे हैउनको मसीहा बनाते हैं
दुनिया में अब जीना मुहाल हो गयाजुल्म का राज और इंसाफ खाक हो गयायहां बिकते हैं रहबर अब तवायफ के भाव में सत्ता करने वालों में भी अब कहां इंसाफ हो गया।
Rajneeti Shayari in hindi
खाली हाथ आए थे, खाली हाथ जाएंगेमज़लूमो पर जुल्म करने वालेखुदा को क्या मुंह दिखाएंगेइन पर जब कयामत में खुदा का इंसाफ होगाये जालिम खुदा से भी ना इंसाफ पाएंगेजीते जी भी यह गरीब की बद्दुआ पाएंगेमरने के बाद भी यह जहन्नम की आग में जलाये जाएंगे।
सत्ता की लालच में क्या काम कर डालाबेरोजगारी,भुखमरी आम कर डालाअब तो लगता है वापस गए अच्छे दिन के सपने56 इंच वाले ने अपने जुल्मों से देश को बर्बाद कर डाला।
rajneeti par shayari
भूख की तड़प कोई जानता नहींइंसान कौन हैदोलत के आगे अबकोई पहचानता नहींअजीब मखलूक हैये जमाने में सिर्फ एक कफ़न साथ जाता हैये देख कर भी जिंदगी की कीमत कोई पहचानता नहीं।
अब सियासत भी हिंदू मुसलमान हो गए
देश को बचाने वाले ही अब देश के गद्दार हो गएवादा था जुल्म को मिटाने का परअब तो सत्ता की कुर्सी पर भी जालिमों का राज हो गया।
read and share all new shayari on different topic….. click
2 comments
बहुत बढ़िया
बहुत बहुत स्वागत