shayari in hindi | shayari in hindi for love

by HARNEET KAUR (Ishq Kalam)
shayari in hindi | shayari in hindi for love

shayari in hindi | shayari in hindi for lovehayari in hindi for love

 hindi shayari | shayari in hindi for love | shayari in hindi quotes | shayari in hindi for love |shayari in hindi romatic | shayari in hindi sad

 

 

 

shayari in hindi love

 

 ठोकर खाई बार-बार कि गिरकर संभल जाओगी।
जिंदगी इतना न सिखा कि फिर कभी उठ न पाओगी।
#ishqkalam

 

 

कभी खुद को आईने में ना देखना
कहीं झूठ का सामना न करना पड़ जाए तुम्हें।
#ishqkalam

 

 

इतना भी ना दिल दुखाओ किसी का
कि दुआओं पर बद्दुआएं हावी हो जाए।
#ishqkalam

 

shayari in hindi | shayari in hindi for love

आज उससे पहली मुलाकात हुई
लगता है जैसे खुद से बात हुई।
#ishqkalam

 

 

भगवान का दिया तो सब कुछ है।
बस..…
जो मुझे चाहिए वह नहीं।
#ishqkalam

 

 

अपना बनाकर गैरों जैसा बर्ताव किया।
अब जिंदा रहकर मुर्दा होना मंजूर है।
#ishqkalam

 

 

आईना भी खफा-खफा रहता है मुझसे।
तुम जो रोज मिलने नहीं आते हैं मुझसे।
#ishqkalam

 

 

कभी फुर्सत हो तो याद कीजिएगा जरुर।
वक्त भी कभी बर्बाद किया था तुम पर।
#ishqkalam

 

shayari in hindi status

 

इंतजार के उस मोड़ पर
लाकर खड़ा कर दिया
जहां…. ना प्यार ने पुकारा
ना नाराज़गी ने अलविदा कहा।

 

 

 मोहब्बत की तलाश में ना जाने
कितने सुकून खो लिए।
और लोग कहते हैं कि हम जिंदगी के
तजुर्बो में समझदार हो लिए।
#ishqkalam

 

 

जिंदगी के रास्ते कितने भी साफ रखो
कंकड़ आ ही जाते हैं चुभने के लिए।#ishqkalam

 

 

जुबां पर बात रखकर भी चुप हो
दिमाग से हर बात सोची नहीं जाती।#ishqkalam

 

 

समझ जाता अगर मुझको
तो हर दिन से मुहब्बत होती।
#ishqkalam

 

प्रेम की भाषा प्रेम करने वाला ही जाने।
जिसमें हो स्वार्थ भला वो क्या प्रेम जाने।
#ishqkalam

 

 

किसी बर्बाद-ए-इश्क से कम नहीं।
झूठी तसल्ली को सच्च मान लेना।
#ishqkalam

 

shayari in hindi images

shayari in hindi | shayari in hindi for love

 

 

झूठी तसल्ली देने वाले लोग
अक्सर खुद को धोखा देते है।
#ishqkalam

shayari in hindi | shayari in hindi for love

कोई हमसे दूर न हो
इसलिए …
नजदीकियां न बढ़ाना बेहतर है।
#ishqkalam

 

बोलकर मुहब्बत करने वाले क्या जाने
बिन बोले कैसे की जाती है मुहब्बत।
#ishqkalam

 

वो इश्क क्या जो रातभर जगाए न
वो इश्क क्या जो रातभर रुलाए न
वो इश्क क्या जो रातभर सताए न
वो इश्क क्या जो रातभर जलाए न
वो इश्क क्या जो मुझे तेरा बनाए न।
#ishqkalam

 

आप मेरे है या मैं आप हूं
अगर हां, तो मुझे आप से नहीं
अपने आप से मुहब्बत है।
#ishqkalam

 

मैं दूर हो कर भी उसके पास रही
वह पास होकर भी मुझ से दूर रहा।
#ishqkalam

 

कभी-कभी खुद से बातें किया करो
दिन में वक्त न मिले
तो रात में मुलाकातें किया करो।
#ishqkalam

 

खामोश कोई…. कैसे रह जाता है।
इश्क ही है रोग
जो बिन कहे….. सहा जाता है।
#ishqkalam

 

तेरे बिना जीना तो बहुत मुश्किल है ।
लेकिन कोशिश करने में क्या हर्ज है।
#ishqkalam

 

 

मेरा प्रेम तुम्हारे प्रेम से कई अधिक ऊंचा है।
जो हर बार तुम्हारे प्रेम के आगे झुक जाता है।
#ishqkalam

dard shayri

You may also like

Leave a Comment